बिहार में जनता का राज लाएगा जन सुराज : सुबोध
- Post By Admin on Nov 15 2024

मोतिहारी : बिहार की जनता एनडीए एवं राजद के नेतृत्व वाले गठबंधन की कार्यशैली से उब चूकी है.बिहार वासी अब अपने बच्चों का भविष्य जन सुराज में ही देख रहे हैं. ऐसे में जन सुराज बिहार में एक बेहतर राजनैतिक विकल्प के रुप में तैयार है. उक्त बातें जन सुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी ने गुरुवार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मजबूरी में कभी राजद गठबंधन तो कभी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को वोट देती रही है. लेकिन, अब ऐसा इसलिए नहीं होगा क्योंकि बिहार की जनता को जन सुराज के रुप में एक बेहतर विकल्प मिल गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद गठबंधन ने जात-पात के नाम पर तो भाजपा ने मंदिर - मस्जिद के नाम पर बिहार और देश की जनता को बांटने का काम किया है. श्री तिवारी ने कहा कि जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा के माध्यम से बिहार की जनता को जगा दिया है.
तेजी से जन सुराज से जुड़ रहे हैं लोग
बिहार के लोग अब वोट मांगने वाले नेताओं से अपने बच्चों के भविष्य और सूबे के विकास को लेकर सवाल करने लगे हैं. ऐसा बिहार विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के दौरान देखने को मिला है.एक सवाल के जवाब में जन सुराज नेता ने कहा कि वे लगातार कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर रहें हैं. लोग प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर तेजी से जन सुराज से जुड़ रहे हैं. श्री तिवारी ने दावा किया कि 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी जिसमें चंपारण अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा. आज का जन सम्पर्क अभियान कल्याणपुर प्रखंड के गवन्द्री गांव में चलाया गया. इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर भी रणनीति बनाई गई. इस मौके पर श्री तिवारी के साथ उदय शंकर बाजपेयी, लड्डू सिंह,भोला दुबे,हरि शंकर बाजपेयी, सुरेंद्र सिंह, बिनोद तिवारी तथा सोनू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.