प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

  • Post By Admin on Sep 16 2024
प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार के दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच यह छवि बनती जा रही है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चुनाव आयोग स्वायत्तता के बजाय केंद्र सरकार के एक विस्तारित अंग के रूप में काम कर रहा है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केवल वही करता है, जो मोदी सरकार चाहती है, और इस मुद्दे पर आम जनता के बीच गहरा अविश्वास पनप चुका है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में हर चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राज्यों के चुनावों में भी केंद्र सरकार के इशारों पर फैसले लेता है। बंगाल चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब वे वहां काम कर रहे थे, तब भी उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों में दम है और यह चिंता का विषय है कि एक स्वायत्त संस्था केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है।