तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं से चुनावी एकजुटता की अपील

  • Post By Admin on Feb 04 2025
तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं से चुनावी एकजुटता की अपील

हाजीपुर : बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का पटना से मधुबनी जाने के दौरान भगवानपुर अड्डा चौक, सराय और चकाकू क्षेत्र में राजद के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को माला पहनाकर और बुके देकर उनका सम्मान किया।

स्वागत समारोह में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे, जिन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद की सरकार बनाने का संकल्प लिया। तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे पार्टी की एकजुटता को बनाए रखें और सभी गुटबाजी तथा मतभेदों को भुलाकर राजद को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करें।

इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव, पूर्व जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, नीलम देवी, चंद्रकेत यादव, युवा राजद नेता ललन राय, शिव कुशवाहा, संजीव हरे लाल, अमरेश साहनी, ललित राय, सुरेन कुमार, कुमार गोलू सिंह, पूर्व सरपंच मनोज कुमार राय, मो. मिराज आलम, मो. अरशद, मो. मयूर, अनिल राम, राजा कुमार रविदास, संजय पासवान और कांग्रेस नेता प्रभात कुमार पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। 

यह आयोजन राजद के कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और जोश का प्रतीक बना और आगामी चुनाव में पार्टी की जीत के लिए एकजुटता का संदेश दिया।