रेल पुलिस की सतर्कता से चोरी की वारदात नाकाम, दो मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 10 2025
हाजीपुर : रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत जीआरपी किऊल को सोमवार को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। निरीक्षक प्रभारी किऊल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश कुमार एवं उनकी टीम ने तड़के लगभग 3:40 बजे किऊल स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, युवक हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13031) से उतरते ही तेजी से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस दल ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत रोक लिया। पूछताछ में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तलाशी लेने पर उसके जींस की जेब से सैमसंग कंपनी के दो स्मार्टफोन बरामद हुए, जिनका लॉक वह खोल नहीं सका। बाद में उसने स्वीकार किया कि दोनों मोबाइल उसने ट्रेन के यात्रियों से चुराए थे।
गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू मंडल (16), पिता शिवनंदन मंडल, निवासी गोगरी जमालपुर, थाना हरिणमार, जिला मुंगेर के रूप में हुई है। मौके पर संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई और जीआरपी किऊल थाने में उप निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000 बताई गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार, प्रधान आरक्षी राकेश शर्मा एवं प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार रजक शामिल थे।
रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत रेल पुलिस को दें।