ऑपरेशन भूमि : अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोज़र, परिसर से हटाया अतिक्रमण

  • Post By Admin on Nov 17 2025
ऑपरेशन भूमि : अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोज़र, परिसर से हटाया अतिक्रमण

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को रेलवे प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन भूमि’ नामक इस कार्रवाई में पावर हाउस के निकट स्थित रेलवे आवास सेक्टर–03 के पास की अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया।

अभियान का नेतृत्व वरीय प्रशाखा अभियंता (कार्य), किऊल ने किया। मौके पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) किऊल के थाना प्रभारी और रेल सुरक्षा बल (रेसुब) निरीक्षक भी मौजूद रहे। रेलवे टीम ने बिना किसी विवाद, विरोध या घटना के 13.20 मीटर लंबी और 8.30 मीटर चौड़ी झोपड़ी संरचना को हटाकर कुल 109.56 वर्गमीटर रेलवे भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया।

अभियान के दौरान किसी प्रकार की जानमाल की हानि या अप्रिय घटना नहीं हुई। पूरे अभियान के बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है, जिसकी प्रति संबंधित विभागों को भेज दी गई है।

पूर्व मध्य रेल ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन क्षेत्र और महत्वपूर्ण संरचनाओं के पास किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।