पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की कोर्ट में पेशी, राजनीति में पत्नी अन्नू शुक्ला को दी जिम्मेदारी
- Post By Admin on Apr 22 2025

हाजीपुर : बिहार के पूर्व विधायक और चर्चित राजनीतिक चेहरा मुन्ना शुक्ला सोमवार को हाजीपुर कोर्ट में पेश हुए। उन्हें जेल से सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट लाया गया, जहां उनके खिलाफ चल रहे पुराने मामलों की सुनवाई हुई।
कोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुन्ना शुक्ला ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अब वे खुद राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे और भविष्य में उनकी जगह उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला राजनीतिक जिम्मेदारियां निभाएंगी।
अन्नू शुक्ला पहले भी विधायक रह चुकी हैं और अब फिर से क्षेत्र में सक्रिय देखी जा रही हैं। मुन्ना शुक्ला का लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पुराना नाता रहा है और उन्होंने तीन बार वहां से चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है।
स्थानीय राजनीति में इस बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अन्नू शुक्ला को लालगंज सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है।