ललित राय के आवास पर भुईया बाबा पूजा और रौशन राय की पुत्री के जन्म पर भव्य उत्सव का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 18 2025
ललित राय के आवास पर भुईया बाबा पूजा और रौशन राय की पुत्री के जन्म पर भव्य उत्सव का आयोजन

हाजीपुर : सराय मंसूरपुर स्थित जिला पार्षद पति और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ललित राय के आवास पर भुईया बाबा पूजा (बसावन-बकतौर पूजा) बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर ललित राय के भतीजे रौशन राय को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई, जिसे लेकर पूरे परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। इस शुभ घड़ी पर जन्मोत्सव समारोह भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें भव्य प्रीति भोज का आयोजन किया गया।

समारोह की विशेष बात यह रही कि बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवजात बच्ची को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथियों और राजनीतिक हस्तियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई और रौशन राय एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। इनमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव, पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद सुबोध कुमार राय, पूर्व विधायिका अनु शुक्ला, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भतीजे अरविंद राय, लालगंज के वर्तमान विधायक संजय कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, बोचहा विधायक अमर पासवान, चेहरा काला प्रखंड प्रमुख पति अशोक कुमार राय, लोजपा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया मनोहर साह, सूरजदेव राय, वीरेंद्र राय, नेमु राय, महिला सेल की जिला अध्यक्ष सुचित्रा चौधरी, जिला महासचिव मंजू चौधरी, बिंदेश्वर दास, नेता संजय चौधरी, विभा रानी, मुजफ्फरपुर राजद जिला अध्यक्ष (पंचायती राज) वीणा यादव, वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रसाद, स्टेशन सुपरिटेंडेंट संजय कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकेत कुमार यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक टुनटुन यादव, गायिका निशा उपाध्याय, देवी समेत अन्य कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अजय कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद सदस्य नीलम देवी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण राय, दीपनारायण राय, रामनारायण राय, राहुल कुमार राय, कुमार हर्ष और रौशन राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।