बड़हरवा महानंद पंचायत के दर्जनों लोग हुए जन सुराज में शामिल

  • Post By Admin on Dec 11 2024
बड़हरवा महानंद पंचायत के दर्जनों लोग हुए जन सुराज में शामिल

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है. बड़हरवा महानंद पंचायत के बाकरपुर गांव में मंगलवार को दर्जनों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान ग्रामीण संजय कुमार की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिदिन भारी संख्या में लोग जन सुराज पार्टी से जुड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में अगली सरकार जन सुराज पार्टी की बनेगी. आज की बैठक के दौरान पार्टी की हर घर सदस्यता एवं बूथ कमिटी के गठन पर चर्चा हुई. आज की इस बैठक के दौरान 50 से अधिक लोग जन सुराज पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने हर घर तक जन सुराज को पहुंचाने का संकल्प लिया.

मौके पर संजय कुमार, सरोज ठाकुर,जय किशोर यादव, हरि पटेल,जोखन ठाकुर,महेंद्र साह,शिवनाथ राम, जितेंद्र ठाकुर,विवेक कुमार, ददन राय, रामू राम, योगी लाल साह, प्रदीप यादव,अनिल पासवान, अंकित कुमार तिवारी, गौतम कुमार सागर एवं मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.