डॉ. हरिप्रसाद के स्थानांतरण की मांग, राजद जिला अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी
- Post By Admin on Dec 18 2024

हाजीपुर : वैशाली जिले के राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने आज वैशाली के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. हरिप्रसाद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि डॉ. हरिप्रसाद पिछले 20 वर्षों से सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने सिविल सर्जन से इस पर स्पष्टीकरण मांगते हुए डॉ. हरिप्रसाद का अविलंब स्थानांतरण करने की मांग की है।
निजी अस्पताल संचालन का आरोप
राजद जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि डॉ. हरिप्रसाद जौहरी बाजार में एक निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब मरीज जो इलाज के लिए सदर अस्पताल आते हैं उन्हें डॉ. हरिप्रसाद और उनके सहयोगी निजी अस्पताल में ले जाने के लिए बहला-फुसलाते हैं। यह न केवल नैतिक रूप से गलत है बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।
राजद ने दी आंदोलन की चेतावनी
बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने चेतावनी दी कि यदि डॉ. हरिप्रसाद का स्थानांतरण शीघ्र नहीं किया गया तो राजद आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए वैशाली सिविल सर्जन पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं की मौजूदगी
इस मुद्दे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इनमें जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लोहिया, युवा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकेत यादव, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण शाह, पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अंसारी, चेहराकलां प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष रमन लाल राय, जिला प्रवक्ता मोहम्मद और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेताओं ने एक स्वर में कहा कि गरीब मरीजों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेताओं ने सिविल सर्जन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।