श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव को भाजपा का आयोजन बनाए जाने से बिफरे कांग्रेसी
- Post By Admin on Nov 11 2024

मोतिहारी : जिले के अरेराज में विगत 4 एवं 5 नवम्बर को आयोजित श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव के बजाय भाजपा महोत्सव का आयोजन कराये जाने को लेकर कांग्रेसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से मुलाकात कर जांच एवं कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने किया. जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने के बाद ई गप्पू राय ने जिला प्रशासन पर यह गंभीर आरोप लगाया कि श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव को प्रशासन ने सरकारी महोत्सव की जगह भाजपा महोत्सव बना दिया. उन्होंने कहा कि बिहार का काशी कहे जाने वाला प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजित श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव 2024 का आयोजन अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार संध्या जिला प्रशासन के सौजन्य से किया गया.लेकिन यह महोत्सव केवल भाजपा का महोत्सव बन कर रह गया.
महोत्सव के पंडाल भाजपा के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि कार्यक्रम के बने पंडाल में दिनभर भाजपा के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर विधानसभा चुनाव की तैयारी की गई. वहीं प्रशासन के मिलीभगत से उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव पर प्रकाश नहीं डालकर सिर्फ अपनी सरकार एवं खुद की उपलब्धियों का बखान किया गया.इतना ही नहीं इस महोत्सव में केवल भाजपा के नेता को ही मंच से लोगों को सम्बोधित करने का मौका मिला. जिले के दुसरे जनप्रतिनिधियों को सम्बोधन करने का मौका नहीं मिला और ना ही दुसरे दल के विधायकों को कार्यक्रम का आमंत्रण मिला. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राय ने जोर देकर कहा कि इससे स्पष्ट प्रतित होता है कि प्रशासन के मिली भगत से सरकारी खर्चे पर भाजपा का कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
अनंत चतुर्दशी के मौके पर महोत्सव नहीं होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय ने आज जारी बयान में कहा कि अरेराज में विगत 8 वर्षो से लगातार बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन अंनत चतुर्दशी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए किया जाता था.इस वर्ष अंनत चतुर्दशी के मौके पर सोमेश्वरनाथ महोत्सव के लिए बिना टेंडर का ही पंडाल लग गया. कुछ माननीय द्वारा सेटिंग नहीं होने के कारण इसका विरोध करने पर अंनत चतुर्दशी के अवसर पर महोत्सव को आनन-फानन में रद्द कर दिया गया.उसी कार्यक्रम का आयोजन 4 व 5 नवम्बर को छठ के मौके पर सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया था. भक्तों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 34 लाख रुपया खर्च किया गया था.आगे श्री राय ने कहा कि अगर जिलाधिकारी के द्वारा महोत्सव के आयोजन में लापरवाही बरतने और गड़बड़ियों में संलिप्त रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के सदस्य शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, कांग्रेस नेता मुमताज अहमद एवं जिला परिषद् शिक्षा समिति के अध्यक्ष पप्पू रंजन मिश्र सहित अन्य नेता शामिल थे.