कांग्रेस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
- Post By Admin on Dec 10 2024

मोतिहारी : कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मोतिहारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय मोतिहारी के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर केक काटकर कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की सराहना की और भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर चर्चा भी की. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक सोनिया गांधी ने हर हमेशा महिलाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाने का काम किया है. श्री राय ने कहा कि सोनिया गांधी का मानना है कि महिलाओं को न केवल अधिकार, बल्कि समान अवसर मिलने चाहिए ताकि वे समाज में अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभा सकें.
सोनिया गांधी के विचारों पर डाला प्रकाश
सोनिया गांधी का दृष्टिकोण राजनीति के प्रति पूरी तरह से सेवा और जनहित का रहा है. उनके अनुसार राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करना और उनके लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करना है.कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने सोनिया गांधी के सामाजिक और राजनीतिक संघर्षों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और उनके मार्गदर्शन में पार्टी की सफलता की कामना की. इस मौके पर विशेष रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया. मौके पर विजय शंकर पांडेय, मुमताज अहमद, किरण कुशवाहा, विजय कुमार जायसवाल, आबिद हुसैन, संजीव कुमार सिंह, ओसैदूर रहमान खान, नसीम अख्तर, साजिद आलम, मिंटू खान, रंजन शर्मा, डॉ आदर्श आनंद, रंजीत पांडेय, कमरुद्दीन मंसूरी, साबिर हुसैन, मुन्ना पासवान, आबिद हुसैन, परशुराम पांडेय, बजेंद्र कुमार तिवारी, मनोज मुखिया, डॉ कुमकुम सिन्हा, कमरुद्दीन मंसूरी एवं साबिर हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.