कांग्रेस नेता के पुत्र और पूर्व महासचिव के निधन पर शोक

  • Post By Admin on Feb 04 2025
कांग्रेस नेता के पुत्र और पूर्व महासचिव के निधन पर शोक

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानमंडल दल के कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान अहमद खान और जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल में संघटक रहे उमेश चंद्र प्रकाश के आकस्मिक निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।  

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और इस दुखद घड़ी में जिले के सभी कांग्रेसजन शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं। पार्टी नेताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार सहित महेंद्र श्रीवास्तव, केदार सिंह पटेल, त्रिभुवन पटेल, कुणाल सहाय, मोजक्कीर रहमान, सविता श्रीवास्तव, प्रभात चंद्र, गोपाल मिश्र, रितेश कुमार सिन्हा, विकास कुमार टुल्लु, मोहम्मद अब्दुल्लाह, ललित यादव, मुकेश कुमार राम, हामिद अनवर, मोहन कुमार, नमण शर्मा, मोहम्मद आदिल रजा, राजू सहनी और शादिक अली समेत कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।