छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन

  • Post By Admin on Mar 12 2018
छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मोतिहारी : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव के रंग में अब पूर्वी चंपारण के भी छात्र-छात्रा रंग गये हैं. इस चुनाव को लेकर जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में छात्रों की चहलकदमी एवं विभिन्न छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ गयी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर आज अनुमंडल मुख्यालय चकिया स्थित एसआरएपी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने अध्यक्ष समेत सभी पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए राजकिशोर कुमार, उपाध्यक्ष पद पर स्वेता सिंह, सचिव पद पर सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव पद पर संतोष यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर बृजराज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर आज चकिया के छात्रों के बीच भारी उत्साह देखा गया. एबीवीपी के जिला चुनाव प्रभारी राणा राजगौरव सिंह ने जिले के सभी कॉलेजों में एबीवीपी पैनल की जीत का दावा किया है.

पत्रकारों से बातचीत में राणा ने कहा कि आज जो छात्र संघ का चुनाव दशकों बाद हो रहा है यह एबीवीपी के सतत् आंदोलन का परिणाम है. एबीवीपी नेता ने जिले के छात्रों से छात्र हित में एबीवीपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एबीवीपी सूबे बिहार समेत देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.