बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न
- Post By Admin on Oct 09 2024
लखीसराय : लखीसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर जोरदार जश्न मनाया गया।
कार्यकर्ताओं ने शहर के छोटी दुर्गा स्थान के समीप एकत्र होकर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे भी फोड़े।
इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया। उन्होंने कहा, "यह जीत देश में बीजेपी की लोकप्रियता और जनता के विश्वास का प्रमाण है। हरियाणा की जनता ने फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया है।"
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और बीजेपी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।