मुजफ्फरपुर लोकसभा से अजय निषाद होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार
- Post By Admin on Apr 22 2024
 (1).jpg)
लोकसभा के इस चुनावी माहौल में सभी पार्टियों ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने बिहार और पंजाब लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी का नाम जारी किया है। मुजफ्फरपुर से कांग्रेस ने अजय निषाद को टिकट दिया है।
बिहार और पंजाब के इस चुनावी दंगल में उम्मीदवर का चयन करना कांग्रेस के लिए बहुत संघर्ष पूर्ण साबित हो रही है, बता दें की बीते रविवार को पार्टी ने बिहार और पंजाब राज्य में छह सात सीटों के उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, हालॉकि कुछ सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पायी है एवं उनका नाम घोषित नहीं किया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मुजफ्फरपुर से भाजपा से आये मंत्री अजय निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है, गौरतलब है की यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अजय निषाद पूर्व में भाजपा पार्टी से मुजफ्फरपुर के उम्मीदवार घोषित होंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया। इससे नाखुश होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख की। जहाँ एकतरफ मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का नाम घोषित हुआ है, वही दूसरी तरफ बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने बेटे आकाश सिंह को महराजगंज से टिकट दिलवाया। हालांकि अखिलेश प्रसाद को अपने बेटे को टिकट दिलवाने में पार्टी के आतंरिक कलह को झेलना पड़ा।