तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक कुल 39,598 आवेदन प्राप्त हुए

  • Post By Admin on Aug 31 2024
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक कुल 39,598 आवेदन प्राप्त हुए

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के उद्देश्य से 29 जुलाई से विहित प्रपत्र फार्म 18 में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जो 3 सितंबर तक जारी रहेंगे। अब तक, चारों जिलों—सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, और वैशाली से कुल 31,266 ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सीतामढ़ी से 9,907, शिवहर से 2,064, मुजफ्फरपुर से 8,847, और वैशाली से 10,448 आवेदन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 3,830 ऑनलाइन आवेदन भी प्राप्त हुए हैं, जबकि कमिश्नरी ऑफिस में कुल 4,502 आवेदन दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार, कुल मिलाकर 39,598 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मुजफ्फरपुर में अब तक कुल 13,645 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक लोगों को निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय अथवा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के पास फार्म 18 में आवेदन जमा करने की अपील की है।

विधायक बोचहां अमर पासवान ने भी कमिश्नरी ऑफिस के काउंटर पर विधिवत रूप से पंक्तिबद्ध होकर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म 18 में आवेदन किया।