स्मार्ट मीटर के खिलाफ विशाल जन जागरण कारवां आयोजित
- Post By Admin on Sep 19 2024

मुजफ्फरपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिलकर प्रीपेड मीटर के खिलाफ एक विशाल जन जागरण कारवां आयोजित किया। इस कारवां में 70 से अधिक नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से 30,000 लोगों को प्रीपेड मीटर के नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया गया।
पटना जिला परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कामरेड विश्वजीत कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में प्रीपेड मीटर की स्कीम जनता के लिए अत्यंत नुकसानदेह है। उन्होंने बताया कि जबकि अन्य राज्यों में बिजली दरों में कमी की जा रही है और मुफ्त यूनिट्स दी जा रही हैं, बिहार में प्रीपेड मीटर के माध्यम से महंगे बिल थोपे जा रहे हैं।
कारवां के आयोजक वसी अख्तर ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार केंद्र की मंशा के अनुसार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रीपेड मीटर को लागू कर रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं।
भाकपा के वरिष्ठ सदस्य कामरेड गुलाम सरवर आजाद ने कहा कि सरकार की नीतियां जनता की सुविधा के बजाय निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नई टेक्नोलॉजी से बिजली की खपत कम होती है, लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा।
कामरेड देवरतन प्रसाद ने बिहार जैसे पिछड़े राज्य में प्रीपेड मीटर के माध्यम से मनमाने बिजली बिल का विरोध किया और जनता से उठ खड़े होने की अपील की।
इस अवसर पर कॉमेडियन मो. कैसर, पवन कुमार, मो. इम्तियाज खान, आरिफ कुरैशी सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया। कारवां के अंत में "हम होंगे कामयाब" के गगनभेदी नारों के साथ पहले चरण का समापन हुआ।