एसकेएमसीएच इमर्जेंसी वार्ड में 6-6 घंटे फर्श पर इलाज, बेड नहीं रहते खाली

  • Post By Admin on Apr 17 2024
एसकेएमसीएच इमर्जेंसी वार्ड में 6-6 घंटे फर्श पर इलाज, बेड नहीं रहते खाली

एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बहुत अधिक संख्या में मरीजों के पहुंचने से बेड कम पड़ जा रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड हमेशा मरीजों से फुल रहता है। मजबूरी में मरीजों को फर्श पर लिटाना पड़ता है। भर्ती होने के बाद भी बेड के लिए तकरीबन 6 घंटे इंतजार करना पड़ता है।

इमरजेंसी वार्ड में 25 बेड हैं जहां प्रतिदिन औसतन 90-95 मरीज भर्ती होते हैं। एसकेएमसीएच प्रबंधन की ओर से इमरजेंसी कॉरिडोर में 10 और ऊपरी तल पर टीन का शेड लगा कर 5 बेड का अलग से इंतजाम किया गया है। इसके बावजूद बेड   के अनुपात में दोगुनें से अधिक संख्या में मरीज होने से उन्हें फर्श पर लिटाकर इलाज कराने की विवशता रहती है। इससे मरीजों के स्वस्थ होने के बदले गंदगी से संक्रमित होने का डर रहता है। एसकेएमसीएच प्रबंधन ने पुराने पुर्जा काउंटर में 20 बेड का नए इमरजेंसी वार्ड भी तैयार किया है। इसमें बेड और उपकरणों की व्यवस्था कर ली गई है। लेकिन, अबतक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है।