बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का समापन
- Post By Admin on Aug 09 2024

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु सुधीर कुमार ने शिक्षकों और छात्रों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास करने वाले छात्रों की मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी और उनकी याददाश्त भी तीव्र होगी।
वर्कशॉप के अंतिम दिन सुधीर कुमार ने शिक्षकों और छात्रों को प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओं और योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। उन्होंने सूर्य नमस्कार की विधियों को विस्तार से बताया और कहा कि नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
समापन समारोह में विभाग के डॉ. गौरव पांडे ने योग गुरु सुधीर कुमार को मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना कुमारी ने योग गुरु के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने योग शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का भी योग सीखने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ. पूनम सिन्हा, डॉ. कादंबिनी दास, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. नीति किरण, डॉ. रितिका कुमारी, डॉ. नीलम कुमारी समेत अन्य कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।