पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे डॉक्टर, तभी उठ खड़ा हुआ अधेड़

  • Post By Admin on Sep 24 2024
पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे डॉक्टर, तभी उठ खड़ा हुआ अधेड़

नवादा : सोमवार को नवादा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल के पहले तल्ले के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद थाI सफाई कर्मी सफाई के लिहाज से गए तो दरवाजा बंद होने का पता चलाI कर्मी वापस लौट गएI कुछ देर बाद सफाई कर्मी फिर गएI शौचालय का दरवाजा फिर भी बंद ही थाI जब उन्हें संदेह हुआ तब सफाई कर्मी ने रेलिंग पर चढ़कर अंदर झांकाI अंदर एक अधेड़ बेहोश जमीन में गिरा हुआ थाI जिसके बाद उनके होश उड़ गएI

सफाई कर्मी ने शौचालय में शव होने का शोर मचा दियाI सभी घबरा कर मौके पर पहुंचे, सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार सिंह भी आएI वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें जाँच करने के लिए बोलाI उन्होंने दूर से देखा और बोल दिया कि मर गया हैI पोस्टमॉर्टम कराओ और घर ले जाओI सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और FSL की टीम का इंतजार किया जा रहा थाI

बिना जांच के उसे मृत बता दिया गयाI शव मिलने की सूचना देकर पुलिस को भी बुला लिया गयाI पुलिस की देखरेख में दरवाजा तोड़ा गयाI फर्श पर अधेड़ गिरा हुआ थाI किसी ने भी उसकी नब्ज नहीं टटोली, बिना जांच के सीएस समेत अन्य ने उसे आनन-फानन में मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने का आदेश दे दियाI

बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए एक कर्मी स्ट्रैचर लेकर आयाI परिजनों में चीख पुकार भी शुरू हो गयाI स्ट्रैचर पर रखने की तैयारी चल ही रही थी कि उसे होश आ गया और वो उठ खड़ा हुआI उसके होश में आते ही वहां मौजूद लोग उसे देखकर हैरान रह गएI वहीं इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही को सामने ला दिया हैI

दवा लेने गया था अस्पताल, बाथरूम मे गिरा मिला

अधेड़ अस्थावां थाना इलाके के जिराइनपर गांव निवासी राकेश कुमार हैंI वो दवा लेने अस्पताल गया थाI वहीं, पुलिस का कहना है कि अधेड़ नशे में थाI इस कारण बाथरूम में अचेत होकर गिर गया थाI नशेड़ी को पुलिस अपने साथ ले गई हैI मामले में नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बाथरूम के अंदर उसे चक्कर आ गया थाI वह फर्श पर ही लेट गयाI पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया हैI

ऐसी घटनाएँ चिकित्सा प्रणाली में सुधार और सावधानी की आवश्यकता को भी इंगित करती हैं।