लायंस फाउंडेशन हॉल में संडे क्लिनिक का आयोजन
- Post By Admin on Jun 23 2024

लखीसराय : स्थानीय लायन्स फाउंडेशन भवन में प्रत्येक रविवार की तरह संडे क्लिनिक का संचालन किया गया। जिसमें क्लब के सदस्य डॉ. कंचन के द्वारा करीब 106 मरीजों का निःशुल्क मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई। मौके पर मुफ्त दवाइयों के वितरण की जिम्मेदारी क्लब के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद कुमार ने अपने हाथों में लेते हुए जरूरतमंदों को दवाईयां भी उपलब्ध कराई।
साथ ही साथ लायंस क्लब के द्वारा इस दौरान आंखों का भी मुफ्त जांच करवाया गया। कोलकाता से आए हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा करीब 37 मरीजों की जांच निःशुल्क की गई। जरूरतमंद को बहुत ही कम शुल्क में फ्रेम के साथ साथ पावर का शीशा भी उपलब्ध कराया गया। लायन्स क्लब के इस कार्यक्रम से लखीसराय के लोगों को काफी सहूलियत मिली है।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही, वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया और कोषाध्यक्ष विजय बंका के साथ-साथ प्रभात रंजन पिंटू, रंजन स्नेही के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।