बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में ओरल हेल्थ जागरूकता कैंप का आयोजन
- Post By Admin on Aug 01 2024

मुजफ्फरपुर: बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा ओरल हेल्थ जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आर. के. मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मिठनपुरा के डेंटिस्ट डॉ. राहुल कुमार ने विभाग के छात्रों और शिक्षकों को दांतों की सुरक्षा और देखभाल के महत्व पर जानकारी दी।
डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि दांतों की सही देखभाल के लिए हर छह माह में डेंटिस्ट से चेकअप कराना चाहिए। उन्होंने दांतों की बीमारियों जैसे पायरिया, फ्लोसिस और केबीटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू और शराब के दांतों पर हानिकारक प्रभावों के बारे में भी बताया और फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन की सलाह दी। अच्छे मौखिक स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार की जानकारी भी दी गई।
कैंप के दौरान दर्जनों छात्रों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दांतों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। विभाग की अध्यक्षा डॉ. रंजना कुमारी ने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्रों में दांतों की सफाई और देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने नियमित ब्रश करने, फ्लॉसिंग और माउथवॉश के प्रयोग की सलाह दी और डॉ. राहुल कुमार का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ. गौरव पांडे, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. नीति किरण और डॉ. रितिका कुमारी समेत विभाग के अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।