सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में भीषण गर्मी से बेहाल मरीज और उनके परिजन

  • Post By Admin on Jun 11 2024
सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में भीषण गर्मी से बेहाल मरीज और उनके परिजन

मुजफ्फरपुर : शहर के सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में भीषण गर्मी के चलते मरीजों और उनके परिजनों की हालत खराब हो रही है। पर्याप्त कूलिंग व्यवस्था के अभाव में मरीज और उनके परिवारजन हाथ के पंखों और घर से लाए गए स्टैंड फैन का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। अस्पताल में पंखे कम होने के कारण गर्मी से राहत न मिल पाने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जनरल वार्ड में अधिकांश मरीज और उनके परिजन गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ वाले पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक मरीज की माँ ने कहा, "यहां की गर्मी असहनीय है। अस्पताल के पंखे ठीक से काम नहीं करते, इसलिए हम हाथ के पंखों का सहारा ले रहे हैं।"

कई मरीज अपने घरों से स्टैंड फैन लेकर आए हैं ताकि वे किसी तरह से गर्मी से बच सकें। एक मरीज ने बताया, "अस्पताल में गर्मी से बचने का कोई इंतजाम नहीं है। हमने अपने घर से स्टैंड फैन लाकर लगाया है, ताकि थोड़ी राहत मिल सके।"

एक मरीज ने बताया, "अस्पताल के पंखे इतने पुराने हैं कि वे ठीक से काम नहीं करते। गर्मी से राहत मिलने के बजाय, यहां और अधिक घुटन महसूस होती है।"

गर्मी के इस दौर में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अस्पताल प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कूलिंग व्यवस्था को सुधारना चाहिए। मरीजों और उनके परिजनों ने अनुरोध किया है कि अस्पताल प्रशासन शीघ्र कदम उठाए ताकि उन्हें इस असहनीय गर्मी में कम से कम बेहतर कूलिंग व्यवस्था मिल सके।

सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में गर्मी से परेशान मरीजों और उनके परिजनों की कठिनाई ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल प्रशासन को इस समस्या का समाधान तत्काल करना चाहिए ताकि मरीजों को कष्ट से मुक्ति मिल सके और वे बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकें।