चमकी बुखार से बचाव के लिए आरडीएस कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Apr 08 2024
चमकी बुखार से बचाव के लिए आरडीएस कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने चमकी बुखार से बचाव को लेकर जानकारी दी गई।

प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह, डॉ. रामकुमार और डॉ. पयोली ने स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर चमकी बुखार के बारे में जानकारी दी। रामदयालु नगर में ऑटो चालकों को चमकी बुखार से बचने की जानकारी दी गई।

इसके बाद, एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने सुस्ता ग्राम में जाकर विशेष जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि गांवों में जागरूकता फैलाना ही चमकी बुखार से बचाव की कुंजी है।

मौके पर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह, डॉ. रामकुमार, डॉ. पयोली, डॉ. ललित किशोर, पीरामल फाउंडेशन के श्री इफ्तखार खां, श्री वकील, बोरनाली डेका, श्री सुरक्षा और स्वयंसेवकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।