सदर अस्पताल परिसर में खुले में हो रहा है कचड़ा डंप, बन सकता है बीमारी का कारण
- Post By Admin on May 25 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले का सदर अस्पताल अक्सर चर्चा में रहता है। मरीजों को हो रही असुविधा, अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही व अन्य समस्या देखने को मिलती रहती है। ताजा मामला सदर अस्पताल परिसर में खुले में कचड़ा डंप करने का प्रकाश में आया है। जहां अस्पताल परिसर में ही अस्पताल का सारा कचड़ा खुले में फेंका जाता है। सदर अस्पताल में जिस तरह की साफ सफाई होनी चाहिए वैसा होता नहीं दिखता है। अस्पताल में इस्तेमाल में आने वाली सभी बेकार चीजों को खुले में ही फेंक दिया जाता है। कीट, हाथ का दस्ताना, इस्तेमाल किया हुआ सुई, गंदे कपड़े, एक्सपायरी दवा इत्यादि सब कुछ खुले में ही अस्पताल परिसर में बड़े पैमाने पर फेंका जाता है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
नियम के अनुसार परिसर में जगह-जगह डस्टबिन होना चाहिए। जहां से सारा कचड़ा इकट्ठा कर डंपिंग की जगह पर डंप किया जाता है। मगर ऐसा होता नहीं है। परिसर के पिछले हिस्से में अस्पताल का सारा कचड़ा डंप किया जाता है। इससे आने जाने वाले मरीज व उनके परिजनों को बीमारी का खतरा बना रहता है। वहां से गुजरने वाले लोग बदबू से परेशान हो जाते हैं। जब कि इसी अस्पताल में सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक कार्यालय है।इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही हो रही है।