बोचहां प्रखंड में एईएस जागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने संध्या चौपाल को किया संबोधित
- Post By Admin on Jun 01 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां प्रखंड स्थित पारसनाथ उच्च विद्यालय में एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) की जागरूकता के लिए आयोजित संध्या चौपाल को जिलाधिकारी ने संबोधित किया। बोचहां प्रखंड पहले से ही एईएस से प्रभावित क्षेत्र रहा है और इस वर्ष अब तक दो बच्चों में एईएस लक्षण पाए गए हैं, जिनका अस्पताल में बेहतर इलाज किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष सजग रहने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका की दीदियों को निर्देश दिया कि वे निरंतर गृह भ्रमण करें और किसी भी बच्चे के बीमार होने की सूचना तुरंत अपने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दें। इसके साथ ही, बीमार बच्चों को तुरंत एम्बुलेंस या निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने इस वर्ष भी पूर्व वर्ष की भांति जीरो डेथ और एईएस के प्रकोप को कम से कम करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर इस वर्ष भी एईएस से होने वाली मौतों को शून्य पर लाने और इसके प्रभाव को कम करने में सक्षम रहेंगे।"
इस चौपाल में जिलाधिकारी ने गांव के लोगों को एईएस के लक्षण, बचाव और त्वरित चिकित्सा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता और समय पर चिकित्सा से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
आशा, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका की दीदियों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे बेहतर तरीके से समुदाय में जागरूकता फैला सकें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर सकें।
बोचहां प्रखंड के लोगों ने जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे भी इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे और सभी ने मिलकर एईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का संकल्प लिया।