लखीसराय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिला नया आयाम, सात एपीएचसी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति

  • Post By Admin on Jul 01 2025
लखीसराय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिला नया आयाम, सात एपीएचसी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति

लखीसराय : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लखीसराय जिले के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। क्षेत्रीय विधायक सह डिप्टी मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के प्रयासों से जिले के सात स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) भवनों के निर्माण को राज्य सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में दस नए एपीएचसी की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष पत्राचार किया था। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा 18 जून 2025 को जारी पत्र में सात स्थानों पर एपीएचसी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सभी स्थलों पर भूमि उपलब्ध है और निर्माण कार्य बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक भवन पर अनुमानित ₹1.30 करोड़ की लागत आएगी।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता नियंत्रण, समयबद्ध निष्पादन और तकनीकी पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की भी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान राज्य सरकार की मान्य प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

स्वीकृति प्राप्त स्थल बरहिया प्रखंड के पाली और खुठा, हलसी प्रखंड के मोहद्दीनगर और नौमा, सूरजगढ़ा प्रखंड के मानो, सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोघी तथा रामगढ़ चौक प्रखंड के नंदनामा शामिल हैं।

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और इसी सोच के तहत उन्होंने यह मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इन एपीएचसी भवनों के निर्माण से हजारों ग्रामीणों को उनके नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्थानीय जनता ने सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विधायक सह डिप्टी सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है। जनप्रतिनिधियों ने इसे लखीसराय जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।