लखीसराय में 28 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
- Post By Admin on Aug 14 2025
.jpg)
लखीसराय : नगर भवन, लखीसराय में गुरुवार को जिले के शहरी विकास को नई गति देने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने संयुक्त रूप से नगर विकास एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में 50 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल लागत ₹17 करोड़ 65 लाख है। साथ ही, पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यासित 43 योजनाओं के पूर्ण होने पर उनका उद्घाटन किया गया, जिनकी लागत ₹10 करोड़ 96 लाख रही। इन योजनाओं के जरिए जिले में सड़क, नाला, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
मंत्री जीवेश कुमार ने जानकारी दी कि लखीसराय में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 606 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर ₹15 करोड़ 15 लाख का व्यय होगा। वहीं, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत ₹10 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जिले के शहरी क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने में अहम साबित होंगी।
बैठक के दौरान नगर विकास से संबंधित लंबित योजनाओं और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने बुडको अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधूरे कार्यों को समय सीमा में पूरा करें, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान “हर घर तिरंगा” अभियान की भी शुरुआत की गई। उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने सभी नागरिकों से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की, जिससे राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना और मजबूत हो।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं रामानंद मंडल, नगर सभापति लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन लखीसराय के सर्वांगीण विकास और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक माना जा रहा है।