79वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहाँ में धूमधाम से हुआ समारोह
- Post By Admin on Aug 15 2025

मुजफ्फरपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहाँ में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अर्चना पांडेय ने मुख्य अतिथि को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन पर उपस्थित दर्शक भी झूम उठे। विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वहीं, मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें यह आज़ादी अनेक वीर बलिदानियों के लहू से मिली है। हमें इसके महत्व को समझते हुए इसे सदैव बरकरार रखना चाहिए।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में बी. के. सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।