बर्थडे स्पेशल : पत्रकारिता से शुरू कर फतेह तक, जैकलीन फर्नांडीज का स्टारडम सफर

  • Post By Admin on Aug 10 2025
बर्थडे स्पेशल : पत्रकारिता से शुरू कर फतेह तक, जैकलीन फर्नांडीज का स्टारडम सफर

मुंबई : श्रीलंका से निकलकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज 11 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन अपने दिलकश अंदाज, शानदार अभिनय और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

11 अगस्त 1985 को बहरीन के मनामा में जन्मीं जैकलीन ने ऑस्ट्रेलिया से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल करने के बाद श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर और शो होस्ट के रूप में करियर शुरू किया। पत्रकारिता से मिली आत्मविश्वास की पूंजी और एक्टिंग के सपनों ने उन्हें 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ताज पहनाया, जो आगे बॉलीवुड का रास्ता बना।

साल 2009 में भारत आकर उन्होंने सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से डेब्यू किया और आईफा स्टार डेब्यू अवॉर्ड जीता। ‘मर्डर 2’ (2011) उनकी पहली बड़ी हिट रही, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। इसके बाद ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘हाउसफुल 3’, ‘जुड़वां 2’, ‘विक्रांत रोना’ और हालिया ‘फतेह’ जैसी सफल फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी।

फिल्मों के साथ जैकलीन ने ‘झलक दिखला जा’ में जज की भूमिका निभाई और कई ब्रांड्स की पसंदीदा चेहरा बनीं। परोपकार कार्यों में सक्रिय जैकलीन ने ‘योलो फाउंडेशन’ के जरिए केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद की, पेटा और हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी जैसे संगठनों से जुड़ी रहीं और कोलंबो में ‘कीमा सूत्र’ रेस्तरां भी शुरू किया।

पत्रकारिता से लेकर फिल्मी सितारा बनने तक का उनका सफर उनकी मेहनत, लगन और बहुमुखी प्रतिभा की मिसाल है।