बिहार में रोजगार की बहार : अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, पीटी परीक्षा का शुल्क सिर्फ ₹100
- Post By Admin on Aug 15 2025

पटना : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को कई बड़ी सौगातें दीं। तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने ऐलान किया कि अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है और अब इसे कई गुना बढ़ाकर अगले चरण में ले जाया जा रहा है। युवाओं के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने घोषणा की कि राज्य स्तरीय सभी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं का शुल्क अब मात्र ₹100 होगा, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नीतीश कुमार ने रोजगार सृजन को लेकर कहा कि राज्य में उद्योग लगाने वालों को सरकार मुफ्त में जमीन देगी, जिससे नए उद्यम और रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने प्रवासी बिहारियों के लिए त्योहारों पर विशेष बस सेवाएं शुरू करने, महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण देने और पंचायत स्तर तक विकास योजनाओं का विस्तार करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में 430 नई विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही सभी पंचायतों में विवाह भवन, प्रखंड स्तर पर ‘दीदी की रसोई’ और सामाजिक पेंशन में वृद्धि जैसी योजनाएं लागू होंगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी बात कही।
अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मिल रही सहायता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की प्राथमिकता हमेशा से युवाओं को अधिक से अधिक अवसर और बेहतर भविष्य देना रही है।