मुजफ्फरपुर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से. ने गरिमामयी ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • Post By Admin on Aug 15 2025
मुजफ्फरपुर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से. ने गरिमामयी ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) मुजफ्फरपुर जिला इकाई ने आज़ादी का अमृत पर्व अत्यंत उल्लास और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष संजर आलम द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है और अनेकता में एकता हमारी सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सामाजिक न्याय और भाईचारे के सिद्धांतों का पालन करते हुए संविधान की रक्षा करें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें।

प्रधान महासचिव अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा महान राष्ट्र मिला, जहाँ हर धर्म और समाज के लोग प्रेम और सद्भाव से रहते हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर संकल्प लिया कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत किया जाएगा तथा गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज बनकर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर मो. ईशा, ऋतिक रौशन, रामसूरत राय, मो. अशरफ अंसारी, मो. सकिल, आकाश कुमार, मो. आफताब आलम, मो. परवेज अख्तर, राकेश जमदार, मनीष कुमार, रजनीश रंजन, राकेश कुमार सिंह, कमरे आलम आजाद, गुंजन सिंह, मो. नवी आलम, महेश पासवान, मो. वसीम, रामजी पासवान, मुर्शिद आलम, मो. रोजे, मो. इम्तेयाज, राजीव श्रीवास्तव, विनोद कुमार, रंजन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में जनता के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय को मजबूत करने और संगठन को हर पंचायत एवं गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।