मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक रामदयालू शाखा ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

  • Post By Admin on Aug 15 2025
मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक रामदयालू शाखा ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक रामदयालू शाखा की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शाखा अध्यक्ष श्री सुशील कुमार ठाकुर के आवास पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम प्रवेश सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह (अध्यक्ष सकरा), संयोजक नितिन कुमार, उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर सहित मुकेश कुमार, विकास कुमार गौतम, कुणाल कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, सतेन्द्र ठाकुर, हिमांशु ठाकुर और अन्य सदस्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि राम प्रवेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “15 अगस्त केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हर उस भारतीय की भावना का प्रतीक है, जो देश को दिल से चाहता है। यह दिन हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने जीवन का स्वर्णिम काल मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया। शहीदों की वीर गाथाएं हमें सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।”

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम का संदेश देने का एक सार्थक प्रयास रहा।