गर्मी के साथ लू से बचने के लिए सरकार ने बनाया हीट वेव एक्शन प्लान

  • Post By Admin on May 01 2024
गर्मी के साथ लू से बचने के लिए सरकार ने बनाया हीट वेव एक्शन प्लान

मुजफ्फरपुर : जिले का तापमान लगातार बढ़ने से भयानक गर्मी के साथ लू भी बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए जिला स्तर पर हीटवेव एक्शन प्लान बनाया गया है। इसके अलावा मुख्यालय ने भी गाइडलाइन जारी की है।

सिविल सर्जन डॉ० अजय कुमार ने सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत सभी पीएचसी प्रभारी को हीट वेव एक्शन के प्लान के अनुसार बचाव करने का और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सोमवार को सीएस ने कहा कि किसी भी स्थिति में हीट वेव से पीड़ित की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए। इसके लिए क्या करें, क्या ना करें की जानकारी देते रहें। वहीं, अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रखे।