मुजफ्फरपुर में ब्रेस्ट फीडिंग जागरूकता सप्ताह का समापन, इनर व्हील क्लबों ने किया मेगा कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 07 2025
मुजफ्फरपुर में ब्रेस्ट फीडिंग जागरूकता सप्ताह का समापन, इनर व्हील क्लबों ने किया मेगा कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : विश्व स्तनपान सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा आसव हॉस्पिटल में एक मेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील मैत्रेई, जागृति, सृजन, लिच्छवी, पुष्पांजलि एवं पटना दिव्या के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस मौके पर चिकित्सकों की एक विशेष टीम ने स्तनपान के महत्व और उससे जुड़े स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. अमृता, डॉ. मिनी रानी, डॉ. संतोष, डॉ. नवनीत, डॉ. के. सरिता और डॉ. हर्षवर्धन ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्तनपान शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे शिशु को संक्रमण से लड़ने की क्षमता मिलती है और मां के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष अंजना चौधरी, ईएसओ सुधा प्रसाद, पूर्व अध्यक्षगण सोनल वर्मा, पूनम शर्मा, ज्योत्सना राज, अर्चना अनुपम, सुधा सिंह और लिली, उपाध्यक्ष प्रीति राज, सचिव डॉ. जयंती, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका, आईएसओ अर्चना जायसवाल, संपादक पूजा सोनी सहित अन्य सभी क्लबों की अध्यक्षगण व सदस्यगण उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान को लेकर जागरूक करते हुए समाज में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।