पंचायत भवन अरमा में रक्तदान शिविर

  • Post By Admin on Jun 13 2024
पंचायत भवन अरमा में रक्तदान शिविर

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कजरा थाना क्षेत्र के पंचायत भवन अरमा में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

महर्षि दयानंद वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रणवीर कुमार राणा के अनुसार इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल रक्तदान केंद्र के कर्मियों को उपकरण के साथ एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम के निगरानी में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ. हरदीप बगेड़िया, रक्त केंद्र के प्रयोगशाला प्रवैधिक अभिषेक कुमार एवं अरविंद कुमार व परामर्शी गुड्डू कुमार शामिल हैं। सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक आयोजित इस शिविर के सफलता हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।