ड्रीम ऑन द डांस फ्लोर के ग्रैंड फिनाले में 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर आएंगे धर्मेश येलांदे
- Post By Admin on Sep 25 2024
मुजफ्फरपुर : जिले में डांसिंग कम्युनिटी द्वारा आयोजित बिहार के सबसे बड़े डांसिंग प्रतियोगिता "ड्रीम ऑन द डांस फ्लोर" का ग्रैंड फिनाले 29 सितंबर को बीएमसी मयूर महल रिसोर्ट में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का सेमी-फिनाले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से चुने गए प्रतिभागी 29 सितंबर को धर्मेश के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे।
सेमी-फिनाले में निर्णायक मंडल में "डांस प्लस" के विजेता तेजस और बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सूरज यादव शामिल होंगे। सेमी-फिनाले में 150 प्रतिभागियों में से सिर्फ 40 प्रतिभागी फाइनल में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका पाएंगे।
आयोजक अमन डी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के डांसरों का सपना था कि धर्मेश सर को इस मंच पर बुलाएं, जो अब पूरा हो रहा है। विजेता को 50,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। कार्यक्रम के लिए पास की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे दर्शक धर्मेश और प्रतिभागियों के प्रदर्शन को लाइव देख सकेंगे।