मुज़फ्फरपुर में शिल्पा शेट्टी पर परिवाद दर्ज, उद्घाटन समारोह के दौरान हुए थी आम जनता को परेशानी
- Post By Admin on Oct 08 2024

मुज़फ्फरपुर : बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, मुज़फ्फरपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, कल्याण ज्वेलरी प्रतिष्ठान के संस्थापक टी एन कल्याण और रमेश कल्याण के खिलाफ न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
दरअसल, 7 अक्टूबर को शहर के कलमबाग चौक पर स्थित कल्याण ज्वेलर्स का उद्घाटन समारोह हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की थी। उद्घाटन का कार्यक्रम पहले से ही प्रचारित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद मुज़फ्फरपुर के जिला अधिकारी ने इस कार्यक्रम की अनुमति दी, जिससे काफी विवाद उत्पन्न हुआ।
शहर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि कलमबाग चौक पर आम लोगों का काफी आवागमन होता है, और इस कारण से वहां पर पहले से ही यातायात का दबाव रहता है। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रशासन ने लगभग दो घंटे तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, उद्घाटन के समय वहां पर लगे ट्रैफिक सिग्नल भी बंद कर दिए गए थे, जिससे आम जनता को कई घंटों तक परेशानी उठानी पड़ी।
इस घटना के बाद, आम लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और मामले को लेकर परिवाद दर्ज कराया। कोर्ट में दायर किए गए इस परिवाद की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।