गृहरक्षक नामांकन की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न, 332 उम्मीदवारों ने मेधा सूची में बनाई जगह
- Post By Admin on May 02 2025

लखीसराय : जिले में विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर शुक्रवार, 2 मई को बिहार गृह रक्षा वाहिनी लखीसराय द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 1034 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
प्रारंभिक दौर में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 375 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। इसके उपरांत इन अभ्यर्थियों की ऊँचाई और सीने की माप की गई, जिसमें 43 उम्मीदवार निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सके और असफल घोषित कर दिए गए।
शेष 332 उम्मीदवारों ने ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक दक्षता की अनिवार्य परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की और उन्हें मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया है।
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला समादेष्टा सह सदस्य सचिव द्वारा की गई। बिहार गृह रक्षा वाहिनी, लखीसराय द्वारा आयोजित यह चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य योग्य और सक्षम अभ्यर्थियों को गृहरक्षक बल में शामिल करना है।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची मेधा अंकों और आगामी प्रक्रिया के आधार पर जल्द जारी की जाएगी।