मुजफ्फरपुर : बोरे में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

  • Post By Admin on Jan 30 2026
मुजफ्फरपुर : बोरे में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

मुजफ्फरपुर : जिले में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बोरे में बंद एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट के पास का है, जहां शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, घाट के पास से गुजर रहे लोगों को एक बोरे से तेज दुर्गंध आई, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने जब बोरे को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिकंदरपुर थाना पुलिस के साथ नगर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान बोरा खोलने पर उसमें करीब 25 से 30 वर्ष की एक महिला का शव बरामद हुआ।

शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।

नगर डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।