टाउन हॉल में देशभक्ति की गूंज, सपना राज कला संगम के बच्चों ने बांधा समां
- Post By Admin on Jan 26 2026
मुजफ्फरपुर : जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में “सपना राज कला संगम म्यूजिक अकैडमी” के कलाकारों ने भी प्रभावशाली प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। अकादमी के बच्चों ने देशभक्ति गीत “तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा” पर शानदार नृत्य व गायन प्रस्तुत किया।
इससे पहले अकादमी के कलाकारों द्वारा “दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए” गीत पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें शाश्वत पराशर, कला भारती, ब्यूटी कश्यप (नीरज) एवं रिया राज ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अपर जिला पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन एंकर गोपाल फलक ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा कला-संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।