उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर, डीएम की अध्यक्षता में उद्यमी संवाद बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 30 2026
लखीसराय : जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में उद्यमी संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित एवं प्रस्तावित उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर उद्यमियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनके समाधान के लिए ठोस पहल करना था। इस दौरान उद्यमियों ने अपने-अपने उद्योगों से संबंधित समस्याओं और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष विस्तार से रखा।
उद्यमियों ने मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता, कृषि भूमि को औद्योगिक उपयोग में परिवर्तन की प्रक्रिया, बैंकों से ऋण स्वीकृति में आने वाली कठिनाइयों, उद्योगों में सोलर पैनल स्थापना और विद्युत विभाग से संबंधित अन्य व्यावहारिक समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि यदि इन मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाए तो जिले में उद्योगों को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के विकास, विस्तार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
डीएम ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन, बैंक, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा, ताकि लखीसराय में औद्योगिक विकास को मजबूती मिल सके।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री रुपेश कुमार झा, संबंधित विभागों के पदाधिकारी और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई उद्यमी मौजूद रहे।