मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

  • Post By Admin on Jan 30 2026
मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर : जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला मुहल्ले में 18 वर्षीय नवविवाहिता पूर्णिमा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके ससुराल के कमरे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतका पूर्णिमा कुमारी, बेला थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार की पत्नी थी। शव कमरे में संदिग्ध स्थिति में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़के पक्ष ने विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से करने पर आपत्ति जताई और मंदिर में शादी कराने तथा दहेज की मांग करने का दबाव बनाया। इस दौरान सूरज कुमार ने पूर्णिमा को लेकर मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में विवाह किया। शादी के बाद परिजनों का कहना है कि पूर्णिमा को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा।

मृतका की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

बेला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम भी बुला ली गई है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि महिला कमरे में फंदे से लटकी मिली थी, जिसे परिजनों ने नीचे उतार दिया। मामले की सभी पहलुओं से गहनता से जांच की जा रही है।