महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब और रेड क्रॉस द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jan 30 2026
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब और रेड क्रॉस द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लखीसराय : महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि और शहादत दिवस के अवसर पर जिले के पुरानी बाजार स्थित ममता क्लीनिक परिसर में रोटरी क्लब लखीसराय एवं रेड क्रॉस सोसायटी लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब लखीसराय के चार्टर प्रेसिडेंट और फाउंडर चेयरमैन डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह, रो पुष्पा सिंह, रो डॉ. संतोष कुमार और रोटरी सचिव रो रामयतन कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके जीवन दर्शन पर चर्चा की। उन्होंने गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि सभा में रो अविनाश कुमार, संजय कुमार, मुन्ना कुमार, नीलू कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोगों ने महात्मा गांधी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी लखीसराय की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।