फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

  • Post By Admin on Jan 30 2026
फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

लखीसराय : जिले में फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक में लखीसराय, चानन एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य फार्मर रजिस्ट्री कार्य की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा, पारदर्शी और समय पर लाभ मिल सकेगा।

डीएम ने निर्देश दिया कि 2 फरवरी से 6 फरवरी 2026 तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कैंप मोड में संचालित किया जाए और इस अवधि में शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंप के प्रत्येक कार्य दिवस में सभी कर्मी अपने-अपने पंचायतों में कम से कम 30 किसानों का केवाईसी और 30 फार्मर आईडी का निर्माण करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पंचायतों में किसी कारणवश फार्मर आईडी नहीं बन पाएगी, वहां संबंधित किसानों से ऑनलाइन परिमार्जन आवेदन अनिवार्य रूप से लिया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि या वंचना की स्थिति न बने।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड नोडल पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर फार्मर रजिस्ट्री कार्य की निगरानी करने और आवश्यक मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फार्मर रजिस्ट्री की सतत निगरानी के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया जाएगा और उसके आधार पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी सहित संबंधित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी एवं फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।