22 फरवरी को लखीसराय में होगा जॉब कैम्प आयोजित
- Post By Admin on Feb 20 2025
 
                    
                    लखीसराय : जिले के समाहरणालय परिसर स्थित जिला नियोजन कार्यालय में 22 फरवरी, शनिवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में एक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि के अनुसार, इस जॉब कैम्प में स्थानीय फ्रीडम एम्पलाईएबिलिटी अकैडमी द्वारा ग्रेजुएट शिक्षक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा बीमा सखी के पद पर बहाली के लिए 25 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जॉब कैम्प में अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया से गुजरने का मौका मिलेगा। यह आयोजन उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी या निजी क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। इस जॉब कैम्प का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना है। जिला नियोजन कार्यालय ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर इस अवसर का लाभ उठाएं।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
     
     
     
    