जॉब कैंप : 25 कंपनियों ने बेरोजगारों को दिए रोजगार के अवसर
- Post By Admin on Mar 05 2025

लखीसराय : श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय द्वारा बुधवार को स्थानीय नया बाजार स्थित केआर उच्च विद्यालय के मैदान में एक विशाल जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय और बाहरी कुल 25 निजी कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस जॉब कैंप का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करना था। उन्होंने कहा, "हमारे प्रयास का उद्देश्य युवाओं को एक अच्छा रोजगार प्लेटफार्म मुहैया कराना है। स्थानीय निजी विद्यालय और अस्पतालों को भी इस आयोजन में शामिल किया गया है ताकि इच्छुक बेरोजगार अपनी पसंदीदा कंपनियों से मिलकर रोजगार के अवसरों का चयन कर सकें।"
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दलालों से दूर रहें और यदि किसी भी तरह की परेशानी हो, तो जिला नियोजन कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन बेरोजगारों को रोजगार के सुनहरे अवसर लगातार प्रदान करता रहेगा।
इस एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक शंभू नाथ सुधाकर, नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम, प्रदेश लोजपा रामविलास के महासचिव जॉन मिल्टन पासवान, कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नियोजन मेला में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, बीएड, बीसीए, आईटीआई/डिप्लोमा, नर्सिंग और अन्य योग्यताओं वाले उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। इस आयोजन में स्थानीय कंपनियों जैसे दक्ष हॉस्पिटल, स्काय विजन पब्लिक स्कूल, राधे हॉस्पिटल तथा बाहरी कंपनियां जैसे एसआईएस, जोमाटो आदि ने भी भाग लिया। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क थी।