लखीसराय में जीविका दीदी का सिलाई केंद्र का शुभारंभ, सौ महिलाओं को मिला रोजगार

  • Post By Admin on Jul 07 2025
लखीसराय में जीविका दीदी का सिलाई केंद्र का शुभारंभ, सौ महिलाओं को मिला रोजगार

लखीसराय : महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करने के लिए जीविका द्वारा लखीसराय में ‘दीदी का सिलाई केंद्र’ पहल की शुरुआत की गई है। सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर और महेशपुर में तीन सिलाई केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया गया, जहां से 100 से अधिक जीविका दीदियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल चुका है।

इन सिलाई केंद्रों का संचालन जीविका से जुड़ी ज्ञान गंगा एवं सरल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों द्वारा किया जाएगा। इन केंद्रों में जीविका दीदियां आंगनवाड़ी बच्चों के लिए यूनिफॉर्म तैयार करेंगी, जिसकी आपूर्ति स्थानीय मांग के अनुसार की जाएगी। भविष्य में अन्य विद्यालयों के लिए भी ड्रेस निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य स्तर पर हुआ है समझौता

इस परियोजना को सफल बनाने के लिए 1 जुलाई 2025 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस समझौते के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूल ड्रेस की आपूर्ति स्थानीय स्तर पर जीविका दीदियों के माध्यम से की जाएगी।

स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

प्रबंधक (गैर कृषि), निशिकांत पटेल ने बताया कि इन सिलाई इकाइयों के माध्यम से स्थानीय महिलाएं न केवल स्कूली ड्रेस बल्कि अन्य परिधानों की भी सिलाई कर सकेंगी। उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और विपणन सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आने वाले समय में इन केंद्रों को स्थानीय बाजार से जोड़ा जाएगा, जिससे इन महिलाओं को उचित मूल्य मिले और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

सभी प्रखंडों में खुलेगा ‘दीदी का सिलाई केंद्र’

प्रशासन की योजना है कि लखीसराय के सभी प्रखंडों में ‘दीदी का सिलाई केंद्र’ की स्थापना की जाए, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को स्थानीय स्तर पर आजीविका का अवसर मिल सके।

यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी, बल्कि उन्हें सम्मानजनक रोजगार से जोड़कर समाज में उनकी भूमिका को और भी मजबूत करेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रयास एक सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन की नींव बनता दिख रहा है।