गृह रक्षक भर्ती परीक्षा : 315 अभ्यर्थी मेधा सूची के लिए घोषित, 1027 ने लिया भाग
- Post By Admin on May 03 2025

लखीसराय : बिहार गृह रक्षा वाहिनी, लखीसराय द्वारा स्वच्छ एवं पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया के तहत 3 मई 2025 को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 315 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया है। यह जानकारी वाहिनी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1027 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का पहला चरण 1600 मीटर की दौड़ थी, जिसमें 343 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। इसके उपरांत चयनित अभ्यर्थियों की ऊँचाई और सीना की माप की गई, जिसमें 28 अभ्यर्थी मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए।
अंतिम चरण में लंबी कूद, ऊँची कूद और गोला फेंक की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें शारीरिक दक्षता के विभिन्न मानकों पर खरे उतरते हुए कुल 315 अभ्यर्थियों ने मेधा सूची में स्थान सुनिश्चित किया।
गृह रक्षा वाहिनी द्वारा जारी यह सूची जिले में पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।