एसआईएस सिक्योरिटी में विभिन्न पदों पर बहाली का सुनहरा मौका
- Post By Admin on Jun 08 2024

लखीसराय : श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के माध्यम से 550 पद हेतु कैंप आयोजित कर रहा है। सोमवार को लखीसराय प्रखंड से रोजगार कैंप की शुरुआत होगी। जानकारी के अनुसार सभी प्रखंडों में दो-दो दिन कैम्प लगाया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग से जुड़े जिला नियोजनालय कार्यालय लखीसराय की देखरेख में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड, चकाई जमुई, के माध्यम से लखीसराय जिला के बेरोजगारों हेतु 550 पदों पर नियुक्ति के लिए जिले भर के सभी प्रखंड मुख्यालय में दो-दो दिन का रोजगार कैंप लगाने जा रहा है। सभी सात प्रखंडों में प्रखंड कौशल विकास केंद्र के पास अलग-अलग तिथि में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेला के माध्यम से सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी एवं स्वान दस्ता में नियुक्ति का मौका दिया जाएगा।
10 जून सोमवार से इसकी शुरुआत लखीसराय प्रखंड कौशल विकास केंद्र से किया जाएगा। सुरक्षा जवान के 250 पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष के मैट्रिक पास या फेल युवक जिसकी लंबाई 167.5 सेमी. हो उसको इसमें मौका दिया जाएगा। सुपरवाइजर के 100 पद के लिए 170 सेंटीमीटर इंटरमीडिएट पास 19 से 40 वर्ष को मौका दिया जाएगा। इसी तरह सुरक्षा अधिकारी के 100 पदों के लिए स्नातक 165 सेमी. उंचाई वालों को आमंत्रित किया गया है। जबकि स्वान दस्ता में 162 सेमी. मैट्रिक पास 19 से 40 वर्ष वालों को मौका दिया जाएगा। सोमवार एवं मंगलवार को लखीसराय में कैंप मेला के उपरांत बड़हिया प्रखंड परिसर में बुधवार एवं गुरुवार 12 एवं 13 जून को, प्रखंड कौशल विकास केंद्र पिपरिया में 14 एवं 15 जून को, 2 दिन के उपरांत प्रखंड कौशल विकास केंद्र हलसी में 18 एवं 19 जून को, प्रखंड कौशल विकास केंद्र चानन में 20 एवं 21 जून को, रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय परिसर में 24 एवं 25 को प्रखंड कौशल विकास केंद्र सूर्यगढ़ा में 26 एवं 27 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार के माध्यम से इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला नियोजन कार्यालय के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया के पूर्व चयनित युवकों को चकाई जमुई में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना पड़ेगा।